- भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था मृतक
- घटना: लौवां गांव का
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के रामपुर लौवां गांव में रविवार को बिजली का करंट लगने से बलहां एराजी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा के 22 वर्षीय छोटे पुत्र की मौत हो गई है,जबकि बड़े पुत्र का इलाज चल रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाई बिजली की करंट की चपेट में आ गए थे.दोनों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया.
विज्ञापन
जहां बाइस वर्षीय छोटे पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ छोटू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.वहीं बड़ा पुत्र ललित कुमार का इलाज चल रहा है. मौत की खबर मिलते हीं घर में कोहराम मच गया.इसकी सूचना मिलते हीं दरवाजे पर लोग जमा हो गए.सभी परिजनों को सांत्वना देने व ढांढस बंधाने में जुटे रहे. बताया जाता है कि छोटे भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था कोरोना में कॉलेज बन्द होने पर वह घर आया था.