पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा ने साफ कर दिया कि वे सरकार के आगे नहीं झुकेंगे। सदन में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ा सवाल उठाया। राजद विधायक ने सदन में कहा कि सरकार की तरफ से जो जवाब आया है वो पूरी तरह से गलत है। कैग की रिपोर्ट और विभाग के जवाब में समानता नहीं है। ऐसे में सरकार ने सदन को गुमराह किया है। वैसे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और प्रश्न को स्थगित की जाये। स्पीकर विजय सिन्हा ने जैसे ही प्रश्न को स्थगित करने की बात सुनी तुरंत कहा- फिर झमेला कराइएगा क्या…। इस तरह से उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसा। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि हम प्रश्न को स्थगित करते हैं।
हालांकि सरकार की तरफ से गलत उत्तर और राजद विधायक की तरफ से प्रश्न स्थगित करने की मांग पर स्पीकर विजय सिन्हा ने साफ चेताया और कहा कि हम प्रशासनिक अराजकता नहीं फैलने देंगे। हम इस प्रश्न को स्थगित करते हैं। उन्होंने आसन से मंत्री लेसी सिंह को निदेश दिया कि इस मामले की पूरी जांच कराकर सदन को अवगत करायें।
प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने राजस्व कर्मियों की कमी का सवाल उठाया।भाजपा विधायक ने सवाल उठाया कि 12 सालों में केवल एक बार ही इसके लिए एक बार परीक्षा ली ग। की तरफ से राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने सदन में बताया कि हाल ही में बीपीएससी से चयनित 440 राजस्व अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है।