परवेज अख्तर/सिवान – जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही डोमा बाबा स्थान के पास सवारी जीप से धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया निवासी महंथ प्रसाद के पुत्र देववंशी प्रसाद (50के तौर पर हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देववंशी प्रसाद पलदार का काम करता था। वह किसी ट्रक पर लदा बालू उतारने बनसोही डोमा बाबा स्थान के पास गया था, जहां बालू उतारने के बाद ट्रक का डाला अन्य पलदार सहयोगियों के साथ बंद कर रहा था तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही सवारी जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और देववंशी को रौंद दिया। इससे घटना स्थल पर ही देववंशी की मौत हो गई। घटना के बाद साथी पलदारों ने सवारी जीप के चालक सहित अन्य को पकड़ लिया एवं देववंशी के शव को उसके घर मलमलिया ले आया। उसका शव मलमलिया पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव के साथ लिपट-लिपट कर रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह दल बल के साथ मलमलिया पहुंचे और चालक महाराजगंज के कंगाली छपरा निवासी तपेश्वर प्रसाद को गाड़ी सहित कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि चूंकि घटनास्थल बसंतपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए सभी तरह की पुलिसिया कार्रवाई बसंतपुर थाने द्वारा की जाएगी। पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी एवं प्रशासन से मिलकर अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया।
तेज रफ्तार जीप ने बालू उतार रहे मजदूर को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
विज्ञापन