मैरवा में जाम से चार घंटे तक थमी वाहनों की रफ्तार

0
  • जाम में फंसे रहे नगर पंचायत के ईओ
  • डंपर के आने जाने से पूरे दिन रहा जाम

परवेज अख्तर/सिवान: नगर में जाम की समस्या को दूर करने की पहल नहीं हो रही है। रोजाना जाम से दिन भर लोग सड़क पर रेंगने को विवश हो रहे हैं। शुक्रवार को दिन में चार घंटे तक जाम लगा रहा। स्टेशन चौक से गुठनी मोड़ तक एक किलोमीटर लंबा सड़क जाम रहा। मझौली चौक पर सबसे ज्यादा परेशानी में लोग रहे। रेलवे स्टेशन, रेफरल अस्पताल व थाना के तरफ जाने वाले लोग कई घंटे सड़क पर खड़े रहे। पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर पंचायत के ईओ भी जाम हटने के इंतजार में थे। ईओ जमाल अख्तर के वाहन को बाईपास से होकर नगर पंचायत के कार्यालय पहुंचना पड़ा। जाम से निजात दिलाने वाले पदाधिकारी भी जाम हटाने को लेकर कन्नी काटते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासन द्वारा लोगों को पूरे दिन उनके हाल पर छोड़ दिया गया। शादी विवाह का समय होने से बड़ी संख्या में लोग चारपहिया वाहन से पहुंचे थे। साथ हीं पटरी दुकानदारों की संख्या भी शुक्रवार को ज्यादा रही। दोनों कारण से बाजार में भीड़ के बीच रेलवे के रैंक प्वाइंट से आने वाले डंपर के कारण सड़क पर जाम लग गया। मझौली चौक पर चालीस फीट तक खुला नाला हादसे के साथ सड़क जाम की समस्या को बढ़ा दिया है। चौराहे पर अस्थायी बस पड़ाव और सामने से आ रहे डंपर के कारण सुबह से हीं जाम लग रहा है। दिन में बड़े वाहन के नो एन्ट्री को लेकर अब तक ठोस पहल नहीं हुई है। जिससे लोग नाराज दिखे। ईओ जमाल अख्तर ने कहा कि जाम की समस्या बढ़ी है। चौराहे पर पुलिस के जवान को तैनात किये जाने के संबंध में थानाध्यक्ष से बात कर समस्या को दूर करने का प्रयास होगा।