डेंगू के प्रसार ने बढ़ाई लोगों की चिंता, अस्पताल प्रशासन सुस्त

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अस्पताल प्रशासन सुस्त है। सोमवार को डेंगू की जांच के लिए रेफरल अस्पताल में किट्स उपलब्ध नहीं थे। वहीं सीबीसी ब्लड जांच की मशीन भी लंबे समय से खराब है। अस्पताल प्रशासन डेंगू को पूरी तरह नियंत्रित बता रहा है। रेफरल अस्पताल में डेंगू जांच के आंकड़े के आधार पर अस्पताल प्रशासन इस क्षेत्र में डेंगू के मरीज अधिक बढ़ने की बात से इन्कार कर रहा है। वहीं निजी पैथोलाजी में हो रही जांच रिपोर्ट बता रहे हैं कि बुखार से पीड़ित 60 से 70 प्रतिशत मरीज जांच में डेंगू पाजिटिव मिल रहे हैं। सीबीसी ब्लड जांच में प्लेटलेट्स गिरा हुआ मिल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा रेफरल अस्पताल में अस्पताल प्रशासन खुद को डेंगू से मुकाबले को तैयार बता रहा है। डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं। प्रतिदिन डेंगू जांच के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन सोमवार को डेंगू जांच के किट्स उपलब्ध नहीं थे। इस संदर्भ में बताया गया कि शनिवार को जांच हुई थी, लेकिन किट्स बहुत कम थे। इसके कारण कुछ ही जांच हुए थे। पूछने पर बताया गया कि जांच किट्स की मांग विभाग से की गई है। उपलब्ध होते ही फिर जांच शुरू होगी। उधर रक्त जांच के लिए सीबीसी मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है। इस कारण मरीजों को निजी पैथोलाजी में जाना पड़ रहा है। बताते हैं कि वहां 700 से 1500 रुपये तक डेंगू और सीबीसी रक्त जांच के लिए मरीजों को निजी पैथोलाजी में देना पड़ रहा है।