तरवारा न्यूज़:- जी बी नगर थाना क्षेत्र के माधवापुर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर असामाजिक तत्वों ने एक प्रेमी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में माधवापुर गांव के पीड़ित अजय महतो के पिता लक्ष्मी महतो ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा पुत्र अजय महतो और कनहर गांव के चंदन चौहान एक एजेंट के घर मंझरिया जा रहे थे। इसी बीच शम्मोपुर गांव स्थित मंदिर के समीप दो बाईक पर सवार मधवापुर गांव के उमेश कुमार,अंकेश कुमार,दिलीप कुमार,अंकु कुमार ने रास्ते में घेर कर मारपीट की। इसके बाद मोबाइल व पास में रखे चालीस हजार रुपये छीनने के बाद मेरे पुत्र अजय महतो को जबरन बाईक पर बैठकर मंझरिया की तरफ ले कर चले गए। जिसको लेकर परिजनों में दहशत हैं। इस मामले के पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अपहृत के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र तथा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि उमेश कुमार,अंकेश कुमार,दिलीप कुमार,अंकु कुमार पर एफआईआर दर्जकर आरोपित किया गया हैं।
Team Siwanonline.
प्रसंग को लेकर असामाजिक तत्वों ने की प्रेमी की पिटाई
विज्ञापन