परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जेल में बंद जिला मुख्यालय के वार्ड 16 के वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साह पर फायरिंग करने के आरोप में बंद महादेवा निवासी दुर्गा चौहान की हालत बिगड़ गई। शौच की शिकायत पर उसे आनन-फानन में उन्हें जेल प्रशासन की अनुमति पर उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि बंदी को पेशाब बंद होने की शिकायत थी। बंदी दुर्गा चौहान को मंडल कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल लाया गया। बता दें कि विगत 1 अप्रैल की अल सुबह महादेवा में आपसी विवाद की पंचायत में शामिल होने गए वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साह को आते ही देख एक षड्यंत्र एवं साजिश के तहत गोली फायर कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया था लेकिन फायर गोली उनके बाएं पैर में जा लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए थे। बाद में आनन-फानन में मोहल्लेवासी एवं परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर घायल वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साहन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उसी मोहल्ला के कुख्यात राजू चौहान उर्फ गोदइला, आर्यन उर्फ भीखू, पप्पू चौहान, भोला चौहान,अनिरुद्ध को नामजद किया गया था। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने जेल में बंद दुर्गा चौहान को गिरफ्तार कर भेज दिया था। बाद में पुलिस दबिश के कारण कुख्यात राजू चौहान उर्फ गोदइला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था जो फिलहाल अभी जेल में बंद है। उधर घायल भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद राजन साह ने बताया कि अभी भी जेल में बंद आरोपित राजू चौहान उर्फ गोदइला की मां कांनी उर्फ मालती देवी मोहल्ला में घूम-घूम कर तरह-तरह की धमकी देती है। उधर उक्त घटना के बाद अब भी वार्ड पार्षद के परिजन खौफजदा की जिंदगी जीने को विवश हैं ताकि कोई अप्रिय घटना पुन: घटित ना हो जाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ी, मची अफरा-तफरी
विज्ञापन