भैंस पर चढ़कर राबड़ी आवास पहुंचा समर्थक, बोला- तेजस्‍वी मेरे पिता, बुआ हैं हेमा; लालू पर भी कही बड़ी बात

0

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना आते ही समर्थकों का जोश हाई है। शुक्रवार को कुछ समर्थक रंगीन होकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए। इनमें से तीन समर्थकों को देखने वालों की भीड़ लग गई। खुद के साथ ही भैंस को भी राजद के हरे रंग में रंग दिया था। तीनों ने अपने शरीर पर लालू-राबड़ी जिंदाबाद, राजद जिंदाबाद के नारे लिख रखे थे। भैंस पर भी कई नारे लिखे गए थे। भैंस पर चढ़े समर्थक का रूप देख लोग हंसे बिना नहीं रह सके। वह बार-बार लालू प्रसाद को दादा, तेजस्‍वी को पिता बता रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नीतीश जी के साथ जाने की बात दादा तय करेंगे

राबड़ी आवास के बाहर शुक्रवार को समर्थकों की भीड़ थी। राज्‍यसभा के लिए नामांकन को लेकर मी‍डियाकर्मियों का भी जमावड़ा था। इसी बीच हरे रंग की भैंस के साथ आते तीन लोगों ने सबका ध्‍यान आकृष्‍ट किया। दो ने भैंस की डोर पकड़ रखी थी, दूसरा हेल्‍मेट पहने और उसके ऊपर लालटेन लगाए भैंस पर बैठा था। कहा कि वे अपने भगवान लालूजी से मिलने आए हैं। वे वैशाली के महुआ से आए थे। भैंस पर बैठे समर्थक ने कहा कि दादाजी तीन-चार महीने बाद आए हैं। 2024 के कारण दादा लालू प्रसाद, पिताजी तेजस्‍वी यादव और बुआ हेमा जी के ठिकानों पर सीबीआइ की रेड पड़ी। बौखलाहट में ये लोग ऐसा कर रहे हैं। 2024 में ये लोग कहां रहेंगे। इसका संदेश तो बोचहां उपचुनाव से मिल ही गया। एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ जाने की बात पर उन्‍होंने कहा कि ये तो दादाजी तय करेंगे। समर्थक ने कहा कि वह लालू जी के प्रति आस्‍था रखते हैं। यदि जरूरत हो तो दोनों क‍िडनी दे देंगे। बता दें कि लालू प्रसाद के पटना लौटने के साथ ही 10 सकुर्लर रोड की चहल-पहल कई गुना बढ़ गई है। समर्थकों का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है।