छात्र के पास से मोबाइल बरामद होने पर शिक्षक ने की पिटाई, हुआ बेहोश

0
mobile

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरा खुर्द के एक शिक्षक ने बेरहमी से वर्ग दो के एक छात्र की पिटाई कर दी, जिससे छात्र बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पर पहुंचकर आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आक्रोश देख शिक्षक दुबक गए। ग्रामीणों ने बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।, चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना महाराजगंज थाने, एएसपी, एसडीओ, बीईओ को दी। घटना के बारे में घायल छात्र विकास कुमार पांडेय (7) ने बताया कि मेरे पिता जितेंद्र पांडेय गांव के महावीर मंदिर में पुजारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में वर्ग दो में पढ़ता हूं। शुक्रवार को गलती से अपने दादा की मोबाइल जेब में रखकर विद्यालय चला गया। विद्यालय में मोबाइल का रिंग बजने लगा। तभी विद्यालय के शिक्षक अभिनव कुमार ने कहा कि तुम मोबाइल चुराकर लाए हो। मैंने शिक्षक को गलती से दादा की मोबाइल लाने की बात बताई जिस पर शिक्षक कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए और डंडे से मेरी पिटाई करते रहे जब तक मैं जमीन पर नहीं गिर गया। इसके बाद कुर्सी में बांध दिए। अगल-बगल के सैकड़ों ग्रामीण जब विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक भाग खड़े हुए। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार मांझी ने बताया कि छात्रों को खेल खेल में पढ़ाना है। किसी भी मामले में छात्र को मारना-पीटना नहीं है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali