परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। विगत कुछ महीनों से चोरी की घटनाओं में कमी आई थी। लेकिन 1जून को मध्य विद्यालय जगदीशपुर से फाइलों तथा अन्य सामान की चोरी तथा विगत रात्रि में हथौजी गाँव से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी से लोगों में चोरों के प्रति एक बार फिर से भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि हथौजी गाँव निवासी विपिन कुमार सिंह की बोलेरो गाड़ी गाँव के ही विजय कुमार प्रसाद नामक चालक चलाता था। बुधवार की रात्रि में ड्राइवर के दरवाजे पर ही गाड़ी खड़ी थी और ड्राइवर घर में सो रहा था। रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर अचानक गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज़ पर ड्राइवर की आँख खुली और वह भागता हुआ बाहर आया। बाहर आकर देखा तो पाया कि गाड़ी लेकर कोई जा रहा है।
अफरा-तफरी में चालक बाइक से उसका पीछा किया, लेकिन रेपुरा गाँव के समीप बाइक का तेल खत्म हो गया और चोर बोलेरो लेकर फरार होने में सफल हो गए। इसी बीच चालक ने मोबाइल फोन के माध्यम से नौतन पुलिस को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलने पर नौतन पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसको लेकर वाहन मालिक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में थाना क्षेत्र में बाइक और चारपहिया वाहनों की चोरी और लूट सहित दर्जनों घटनाएँ हुई हैं। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस के हाथों कुछ भी लगा नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।