थानेदार आय से 93 प्रतिशत से अधिक संपत्ति का मालिक है….पिता और पत्नी के नाम पर है मकान व जमीन…

0

पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने एक थानेदार पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी की। EOU के अनुसार आय से 93 प्रतिशत अधिक आमदनी पायी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

2009 बैच के दारोगा के पास अपनी नौकरी के दौरान 64 लाख रुपये आय हुयी, जबकि कुल खर्च पाया गया 3406434 रुपया। बचत होनी चाहिए थी 29 93564 पर पाया गया 5962000 रुपया।

EOU को पता चला कि शुक्ला के पत्नी के नाम पर एक आवासीय भूखंड और कृषि भूखंड है। पिता के नाम से छपरा में मकान है जिसे क्रय करने में 42.93 लाख रुपया लगा। इसके अलावा बीमा में 34.74 लाख रुपया व्यय किया गया। इसके अलावा अन्य मद में 13.73 लाख रुपया व्यय किया गया।

लालगंज के प्रभारी को अपने कार्यकाल में वेतन व अन्य श्रोत से 64 लाख रुपये की आमदनी हुई पर कुल अर्जित संपत्ति 89 460000 रुपया पाया गया।

EOU की टीम अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद 3 ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है । छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गयी।