थानेदार बोले- दुर्गा पूजा में किसी तरह का जुलूस व आर्केस्ट्रा की अनुमति नही दी जाएगी

0

छपरा: जिले के मांझी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने पर स्थानीय गणमान्य लोगों एवं स्थानीय प्रशासन के बीच गहन मंथन किया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिए जाने का अपील की गयी. विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्षों को सीओ धन्नजय कुमार व थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रशासनिक स्तर से पूजा को लेकर जारी निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंडाल में महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग प्रवेश तथा निकास के रास्ते के अलावा मुख्य पंडाल में सीसीटीवी पूजा समिति के द्वारा लगाया जाएगा. मूर्ति की विसर्जन नियत समय के अंदर गांव के पोखरा में करना सुनिश्चित करेंगे.सरयू नदी में मूर्ति विसर्जन नहीं कि जाएगी. किसी तरह का जुलूस व आर्केस्ट्रा की अनुमति नही दी जाएगी. इस मौके के उमाशंकर ओझा,मुन्ना साह, दलन यादव,अख्तर अली,मनीष सिंह के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.