परवेज अख्तर/सिवान: इन दिनों चोरों के हौसले बढ़ गए है. इस बात का अंदाजा क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी से लगाया जा सकता है. अभी बीते सोमवार को नेवारी मोड़ और महरौली मोड़ के मध्य अपराधियों ने एक दंपति के साथ लूटपाट की. वहीं मंगलवार को रात थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में अज्ञात चोरों ने एक निर्माणाधीन घर में घुसकर करीब ढाई लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. हालांकि इस मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पंजवर गांव निवासी छट्ठू सिंह और शिवजी सिंह दोनों भाई अपने मां के श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेने दिल्ली से आए हुए थे. इनके निर्माणाधीन मकान में मुख्य दरवाजा नहीं होने के कारण चोरों को घर में घुसने में सहूलियत मिलेगी ऐसा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है.
मंगलवार को गर्मी के कारण लोग अपने छत पर सोए हुए थे. मध्य रात्रि के समय बारिश के कारण जब यह लोग नीचे आए तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था. बिखरे सामान को देखने पर पता चला कि घर में रखें अधिकांश अमानती सामान जैसे जेवर कपड़े मोबाइल बैग आदि चोर चुरा लिए थे और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. आसपास के लोगों द्वारा मिली जानकारी पर स्थानीय मुखिया गोपाल सिंह ने पीड़ित के घर जाकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को सूचित किया जिस पर बुधवार को अगले सुबह थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हुआ है जांच किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक कोई मामला दर्ज नहीं हो सका था.