पटना: पूरे भारत में कोरोना के तीसरे लहर का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में जीका वायरस ने भी अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो चुकी है। जिला प्रशासन की माने तो पूरे 79 गांव में जीका वायरस फैलने की आशंका हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में जीका वायरस ने अगस्त महीने के शुरुआत में ही दस्तक दे दी थी। जीका का पहला मामला पुणे के बेलशर गांव के 50 साल की महिला में मिला था। इसके बाद मेडिकल टीम ने इलाके का दौरा किया और लोगों को सतर्क भी किया। हालांकि इसके बाद भी बीमारी ने दूसरे लोगों को ग्रसित कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ बात करें तो केरल में जीका वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो केरला में अभी तक जीका वायरस के 60 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। बीते सप्ताह 2 और नए केस सामने आये है जिससे संख्या में इजाफा हो गया है। सरकार की तरफ से सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।
क्या है जीका वायरस :- जीका वायरस मच्छरों के एडिस प्रजाति से फैलता है और यह प्रजाति चिकनगुनिया और डेंगू के लिए भी जिम्मेदार होती है। इसकी प्रजाति मुख्यतः अफ्रीका, साउथ अमेरिका और ट्रॉपिकल रीजन में पायी जाती है ।
कैसे फैलता है जीका वायरस:- यह वायरस शरीर में सलीयवा औए सीमेन जैसे तरल प्रदार्थ के आदान –प्रदान से संक्रामक होता है। इसके अलावा यह वायरस खून में भी पाया जाता है जो रक्तदान के दौरान फैल सकता है ।
क्या है जीका वायरस के लक्षण :- मूल्यतः जीका वायरस का लक्षण आमतौर पर डेंगू के तरह ही होता है | इसके खास लक्षण बुखार और शरीर में चिकते पर जाना है । इसके अलावा जीका संक्रमितों में कॉंजक्टिवेटाइटिस,जोरों में दर्द एवं थकाबट भी मुख्य लक्षणों में से एक है ।
क्या है जीका वायरस से बचाऊ के उपाय
- घर के आसपास के इलाका को साफ़ रखे ।
- मच्छरों को घर में या घर के आसपास नहीं पनपने दे ।
- शुरूआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें ।