तीन दिवसीय वेबिनार का हुआ समापन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय वेबिनार का समापन शनिवार को मनोविज्ञान विभाग डीएवी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, कार्यक्रम संयोजक डॉ. इमरान खान और सचिव डॉ. अपर्णा पाठक की उपस्थिति में हुआ। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में कई विद्वान उपस्थित हुए। शनिवार को समापन दिवस पर एम्स ऋषिकेश के मनोचिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह रावत, इंडियन फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट गुजरात के डॉ. रवीकेश त्रिपाठी ने अपने विचार रखे ओर इस कार्यक्रम के आयोजकों को मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिये धन्यवाद दिया तथा इसे एक सार्थक प्रयास बताया। सचिव डॉ. अपर्णा पाठक ने बताया कि जितना शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उतना ही महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य भी है। कोरोना काल मे दुश्चिता, अवसाद अनेक मानसिक समस्या उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए तथा जागरूकता के लिए आयोजित किया गया। आठ अक्टूबर को गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुभूति दुबे प्रमुख वक्ता रही और उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नौ अक्टूबर को क्राइस्ट विश्वविद्यालय की डॉ. नव्या पांडेय औऱ दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ. प्रतिमा कौशिक ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में बताया।