छपरा : छपरा-थावे रेलखंड पर एक ट्रेन बिना पैसेंजर के ही 103 किलोमीटर दौड़ता रहा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बीते 21 मार्च को या ट्रेन दस जनरल बोगियों के साथ थावे स्टेशन से चलकर लगभग 25 स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा कचहरी पहुंची तब इस ट्रेन से सिर्फ 3 लोग बाहर आए। जिसमें दो ट्रेन के ड्राइवर तथा एक गार्ड है इसके अलावा ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने 8 मार्च को इन अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू किया था एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर किराया होने के कारण लोग इस ट्रेन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आपको बता दें कि इस ट्रेन में सीटों की संख्या कुल 772 है।अगर आपने कभी इस मार्ग पर यात्रा की होगी तो पता होगा कि इस ट्रेन में कितनी खचाखच भीड़ रहती हैं। लोगो को खड़ा होने का भी जगह नहीं मिलता है। रेल यात्रियों की माने तो इस छपरा जाने वाले अत्यधिक लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं। यही कारण है। कि 21 मार्च का यात्रियों का कोई रिकॉर्ड रेलवे के पास मौजूद नहीं है।
थावे से छपरा खाली दौड़ी ट्रेन, 25 स्टेशन पर रुकने के बाद भी नहीं चढ़ा कोई यात्री
विज्ञापन