परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (FLN) कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल चहक के पांच दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार को प्रखंड के दो संकुल स्तरीय केंद्र पर प्रारंभ हुआ। दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षकों व मेंटर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। नवादा व गभीरार संकुलों पर शुरू हुए प्रशिक्षण में चार संकुल राजपुर, नवादा, गभीरार तथा टारी संकुल के कुल 84 शिक्षक/शिक्षिकाओं को इस प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
मेंटर प्रकाश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय के माहौल को नवप्रवेशी बच्चों के लिए रोचक, आकर्षक एवं समृद्ध बनाना जिससे बच्चे विद्यालय परिवेश में अपनापन और सहज महसूस कर सकें। गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि करना। सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से बच्चों में लगाव, परिचय तथा अपनापन आदि का विकास होगा। बच्चों की अपेक्षा, उनकी रुचि व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में गतिविधि कराना आदि के बारे में परिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कृष्णा सिंह, अनिल मिश्रा, राकेश सिंह, मो० आलम, विनय कुमार प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, राकेश सिंह सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।