- सीएसपी में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ चोरी का वरदात
- चैनपुर बजार का मामला, छानबीन में जुटी पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन ओपी थाना के चैनपुर बजार स्थित सीएसपी केंद्र के मेनगेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक डेक्सटॉप,एक प्रिंटर व एक फिंगर मशीन चुरा लिया है। टूटा हुआ ताला और ताला तोड़ने वाले लोहे की राॅड को चोरों द्वारा सीएसपी गेट के पास ही फेंक दिया गया है।ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक व मुबारकपुर गांव निवासी ब्रजेश सिंह ने बताया है कि चैनपुर बजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के छत के उपर राम जानकी मंदीर के मकान मे एस्टे बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता है।
वह सोमवार को संध्या 7 बजे सीएसपी बंद करके घर चला गया। सुबह में स्टाफ ने फोन करके बताया कि सीएसपी का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। जब चोरी की बात सुनकर वह दौड़े-दौड़े आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और टूटे हुए ताला को मेन गेट के पास फेंका हुआ है। रूम के अंदर गया तो देखा कि एक डेक्सटॉप ,एक प्रिंटर व एक फिंगर मशीन काउंटर से गायब था।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सीएसपी में चोरी की घटनाक्रम उसमे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस वारदात में चोर शुक्रवार कि रात्रि 11:03 बजे बैंक का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया है।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी करते हुए एक हीं चोर दिख रहा है। चोर उजले रंग का टी शर्ट पहना हुआ है तथा चेहरे पर मास्क लगाया है।चोर को चोरी करने में मात्र 15 मिनट का समय लगा।मामलें में सीएसपी संचालक ब्रजेश सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के साथ चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये थाना मे आवेदन दिया है।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव का कहना है की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।