परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के माधोनगर में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने मानसिक तनाव से तंग आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक छपरा जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर शीतलपुर निवासी अनुराग कुमार गुप्ता बताया जाता है। वह एमआर का काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में खबर प्रेषण तक कोई आवेदन नहीं मिला था। घटना के बारे मृतक के बड़े भाई विभूति गुप्ता ने बताया कि मै और छोटा भाई अनुराग महादेवा थाना क्षेत्र के माधवनगर में प्रदीप शर्मा के मकान में किराया पर रहते थे। जहां पर रहकर दोनों भाई एमआर का काम करते थे। मेरा भाई कारगिल कंपनी में एमआर था। रविवार को मैंने उसको दोपहर के एक बजे फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद जब मकान मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरे के दरवाजे और खिड़की बंद थे। इसके बाद मकान मालिक ने खिड़की का दरवाजा खोला तो अनुराग का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद थाना पहुंचा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। विभूति ने बताया कि अनुराग पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था पिछले महीने ही बहन की शादी थी और 15 दिन पूर्व ही कार भी लिया था। विभूति ने बताया कि मैं सिवान और गोपालगंज में एमआर का काम करता हूं लेकिन भाई के साथ दो साल से सिवान ही रहता था। भाई छह साल से काम करता था। मेरे पिता जी शीतलपुर में शिक्षक हैं। वहीं इस मामले में महादेव ओपी प्रभारी फैराज हुसैन ने बताया कि सूचना मिला कि एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच किया जा रहा है हो सकता है कि प्रेम प्रसंग मामला हो फिलहाल अभी कुछ नहीं बता सकते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
फंदे से लटका मिला युवक का शव
विज्ञापन