परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 10 उसरी बुजुर्ग गांव में रविवार को दर्जनों ग्रामीणो ने हंगामा किया। लोगों ने बगल के पपिंग सेट रामईश्वर कुशवाहा के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि भीषण गर्मी में 20 से 25 घरों के चापाकल के पानी गायब हो जाते हैं ।इसका मुख्य कारण है कि पंपिंग सेट जब चलने लगता है तो सभी घरों का पानी सूख जाता है और घरों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। इस संदर्भ में लोगों ने बताया कि पहले भी गर्मी के दिनों में जब बोरिंग चलता था तो पानी का लेयर भाग जाता था। इस मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ, सीओ एवं थाना को आवेदन देने की बात की है। हंगामा करने वालों में अकबर अंसारी, हेडायतुल्लाह अंसारी, समशुद्दीन अंसारी, नौशाद अंसारी, खुर्शेद अली, कुर्बान अली, नसरुल्लाह अली, भुवाली मांझी, जगरनाथ पंडित, अब्दुल सत्तार, अस्तली अंसारी, एजाज अंसारी, मुलाजिम अंसारी सहित दर्जनों लोग थे। ग्रामीण मुखिया के आश्वासन पर शांत हुए। उन्होंने विभाग को सूचना देने की बात कही।
उसरी बुजुर्ग में चापाकल के पानी भाग जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
विज्ञापन