परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड हबीबनगर-टेढ़ीघाट तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही पक्की सड़क में घटिया सामग्री एवं अनियमितताके विरोध में ग्रामीणों ने हबीब नगर में रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीण संवेदक अभिषेक पांडेय पर अनियमितता का आरोप लगाया। ज्ञात हो कि इस सड़क की लंबाई 1.200 किलोमीटर तथा लागत 49.86525 लाख है। ग्रामीणों का कहना था कि कार्य प्रारंभ की तिथि 13 नवंबर 017 से 12 नवंबर 2018 को पूर्ण होनी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक इस पथ का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, इसके चलते इस राह से गुजरने वाले कई गांव के राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है। इस सड़क पर कब दुर्घटना हो जाए कहना मुश्किल है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व विधायक एवं सांसद के अलावा प्रशासनसे भी कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार एक आवेदन पीएमओ को लिखा गया, जिसका जवाब मैसेज पर आया कि कार्य को शीघ्र निपटाया जाए। इसके बावजूद नतीजा शून्य है। प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र मिश्र, साहेब गिरि, संजय सिंह, चंद्रिका चौधरी, पिंटू यादव, अजय पटेल, मनदीप, हरिलाल गुप्ता, बलिंद्र, संदीप सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सामग्री मिलावट को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन