सिवान में बरात देखने के दौरान गिरा छत का छज्जा, हादसे में महिला समेत बच्ची की मौत

0
  • 30 से अधिक लोग घायल,12 लोगों की स्थिति गंभीर
  • सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में नंदकिशोर यादव के यहां बुधवार की रात आई बरात को देखने के दौरान छत का छज्जा गिरने से एक महिला और एक बच्ची की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तकरीबन 30 से अधिक लोग घायल हो गये है. घायलों में एक दर्जन के करीब लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिनकी इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में मृतकों की पहचान गांव के ही कपिलमुनि यादव के 13 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी एवं शत्रुघन यादव के 50 वर्षीय पत्नी धनराजी देवी के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान दूल्हे को देखने के लिए महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई थी. सैकड़ो लोग मकान के छत पर तो कुछ लोग मकान के छज्जा पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान भरभरा कर छज्जा सीधे लोगों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में एक बच्ची समेत एक महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इधर घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गया है. जबकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू कर दिया है. घायल लोगों को एक-एक कर सीवान सदर अस्पताल भेजने की कवायद चल रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भागर गांव निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्री की बारात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव से आई हुई थी. इसी दौरान यह घटना घटित हो गई.

मंजर याद कर कांप जा रही रूह, हादसे में जिगर के टुकड़ों को खोने वाले परिवारों की दास्‍तां

बुधवार की वह काली रात तब सबकुछ समान्य चल रहा था. पड़ोस में नागेश्वर यादव की बेटी की बरात आने की चहल-पहल थी. पड़ोस की औरतें और बच्चे शादी समारोह में शिरकत करने के लिए बेहद प्रसन्न थे. जैसे ही गांव के सीमांत इलाके पर बरात पहुंचने की जानकारी हुई गांव की सैकड़ों महिलाएं अपने-अपने मकान के छत के ऊपर दूल्हे राजा को देखने के लिए पहुंच गई. हाथी घोड़े ढोल नगाड़े के साथ जब दरवाजे पर बरात लगा तो फिल्मी गाने शादी के खुशनुमा माहौल को और चार चांद लगा रहे थे. इसी दौरान एक बड़ा हादसा सबको चौका दिया. गांव में खुशनुमा पल कुछ ही घंटे बाद चीख-पुकार में तब्दील हो गई. देखते ही देखते महिलाओं व बच्चों की चीत्कार खुशनुमा माहौल को चीरती हुई खौफनाक बनाने लगी. हर तरफ बचाओ-बचाओ व भागो शोर गूंजायमान हो उठा. घटना के बाद सभी घायलों के परिजन व्याकुल हो उठे इसके बाद पीड़ितों को जल्द से जल्द इलाज हो सके इसको लेकर अस्पताल पहुंचाने की होड़ लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में सभी को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

नागेश्वर यादव की बेटी की आई थी बरात

WhatsApp Image 2022 06 09 at 6.32.54 PM

बतादें कि इस गांव के नागेश्वर यादव की बेटी की शादी समारोह में दूल्हे राजा द्वार पूजा के लिए बैठे थे पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ शादी की रस्में पूरी हो रही थी. अचानक दूल्हे राजा को देखने के लिए नव निर्मित मकान के छत और छज्जे पर एकत्रित हुई लोगों की भीड़ की वजन अधिक होने से छत का छज्जा भरभरा कर नीचे खड़े लोगों के ऊपर गिर पड़ा. इस हादसे में गांव की पड़ोस की रहने वाली कपिलमुनि यादों की 13 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी तथा शत्रुघन यादव की 50 वर्षीय पत्नी धनराजी देवी की दबकर मृत्यु हो गई. इस हादसे में तकरीबन तीन दर्जन के करीब लोग घायल हो गए. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.