परवेज अख्तर/सिवान : विधान पार्षद टुन्ना पांडेय अपने समर्थकों के साथ बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव पहुंच मृतक मो. राज, मनु अली एवं बड़हरिया पश्चिम टोला के मो. शहजाद आलम के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। पांडेय ने इस घटना पर दुख जताते हुए सिवान की पुलिस अधीक्षक से बड़हरिया थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने तथा घटना की निष्पक्षता की जांच की मांग की। पांडेय ने कहा कि पुलिस के इस कार्रवाई से स्थानीय लोग मर्माहत हैं। पुलिस के जो भी पदाधिकारी इस घटना में दोषी हो उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना को वे विधान परिषद में जोरदार ढंग से उठाएंगे एवं सभापति से इसकी जांच की मांग भी करेंगे। विधान पार्षद ने इस संबंध में एसपी से मिलकर घटना पर चर्चा की। इस मौके पर जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू,सिवान नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रिंस बाबू, नसीम अख्तर, जुनैद बाबू, अकबर हुसैन, गुलाम सरवर, मो. सलमान, सकिल अहमद, मेराज अहमद आदि मौजूद थे।
विधान परिषद में उठेगा बड़हरिया कांड की आवाज : टुन्ना पांडेय
विज्ञापन