पटना: भागलपुर में पुलिस की लापरवाही की एक तस्वीर शहर के कचहरी चौक के स्थित एक होटल में देखने को मिली। जहां पीरपैंती से गिरफ्तार आरोपी आनंद कुमार साह को थाने के चौकीदार के द्वारा कोर्ट में पेशी के पहले होटल में बैठा कर मछली भात खिलाया जा रहा है। आरोपी को भाई से मारपीट के आरोप में पुलिस के द्वारा कल ही गिरफ्तार किया गया था और आज जेल भेजने से पहले कोर्ट में पेशी से पहले पीरपैंती थाना के चौकीदार के द्वारा कानून को ताक पर रखकर होटल में बैठा कर आरोपी को खाना खिलाया जा रहा है।
सवाल उठता है कि अगर खाने में कोई जहर मिला दे और कैदी की मौत हो जाए तो इसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन । कैदी को चाहे तो थाने के हाजत या फिर जेल में खाना देने का प्रावधान है। उसके बावजूद नियम को ताक पर रखकर इस तरह की तस्वीर सामने आती है। अब वरीय पुलिस पदाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं इसका इंतज़ार रहेगा।
इस तरह की घटना कई जिलों से सामने आती है पर फिर भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है जिससे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता रहता है।