परवेज़ अख्तर/सिवान:- आउटर्सोसिंग पर भेजे गए सफाईकर्मी नियमित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद किए हैं। उनका कहना है कि जब-तक सरकार नगर परिषद के दैनिक व संविदा सफाईकर्मियों को नियमित नहीं करती उनका आंदोलन जारी रहेगा। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन शहर के जेपी चौक पर शुक्रवार को किया। इस दौरान कहा गया कि नगर परिषद में वर्षों से कार्यरत संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को अब-तक नियमित नहीं किया गया।
यहां तक कि अशोक चौधरी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति ने अनुशंसा करने की जगह कह दिया कि एजेंसी के कर्मी हैं। कोरोना महामारी में जान-जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन न तो 50 लाख रुपए का बीमा किया गया न प्रोत्साहन भत्ता व विशेष मासिक वेतन दिया गया। न पारितोषिक वेतन न कोई अन्य सुविधाएं। उल्टे कई -कई महीनों का वेतन ही बंद कर दिया गया। मजदूर यूनियन के जिला संयोजक व माले नेता अमित कुमार गोड़ ने कहा कि सरकार जब-तक मांगे नहीं मानती आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन में सफाई कर्मी शत्रुधन बांसफोर, अली जाफर, दुर्गा बांसफोर, सुनील साह, वीरेन्द्र यादव, अमर राम, गुड्डू खान, अनिता देवी, रुबी देवी, सुनैना देवी व माले नेता प्रदीप कुशवाहा शामिल थे।