आराः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी है. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव निवासी किशुन देव राय का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव है. चंदन ने बताया कि वह गुजरात के जामनगर में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है. जब वह जामनगर में था तभी गांव के ही कुछ युवकों से उन्हें जामनगर बुलाने को लेकर नोकझोंक हुई थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर तुमने जामनगर नहीं बुलाया तो मैं तुम्हें गांव में नहीं रहने दूंगा. उसके बाद बात खत्म हो गई थी.
वह दो दिन पूर्व वापस अपने गांव आया था. आज सुबह जब वह अपने दरवाजे पर मुंह धो रहा था तभी चार की संख्या बदमाश आ धमके और पहले उससे गाली-गलौज किया. जब उसने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी युवक चंदन कुमार यादव रितिक नामक युवक पर गोली मारने एवं उनके साथ रहे अन्य साथियों के द्वारा चार राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि दाहिने पैर में युवक को गोली लगी है. घुटने के पास गोली लगी है जो अंदर फंसी हुई है. उसे पटना रेफर किया गया है.