परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा कादिर गांव निवासी तारिक अहमद की हीरो स्पेलेंडर मोटर साइकिल बीआर- 29 एबी-0623 को अज्ञात चोरों ने सीवान सिविल कोर्ट से गुरुवार को चोरी कर लिया. इस संबंध में मोटर साइकिल मालिक तारिक अहमद ने सीवान नगर थाना अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला करने हेतु आवेदन दिया है. बाइक मालिक श्री अहमद ने बताया कि गुरुवार को वे सिविल कोर्ट, सीवान में अपने केस की पैरवी करने गये थे. उन्होंने कोर्ट परिसर में अपना वाहन खड़ा करके केस की पैरवी करने चले गए. वे पैरवी करके लौटे तो उनकी बाइक गायब थी.
विज्ञापन
















