परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव में रविवार की रात चोरों ने दो घरों से करीब छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के गांव में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ितों में मनोज तिवारी एवं हीरा राय शामिाल हैं। बताया जाता है कि चोर छितौली कला निवासी मनोज तिवारी के घर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने विभिन्न कमरों में रखे गोदरेज, बक्सा आदि का ताला काटकर उसमें रखे आभूषण, कपड़ा सहित ढाई लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह में लोगों को हुई जब स्वजन बाहर से से कमरे बंद देख अनहोनी की घटना की आशंका जताते हुए शोर मचाना शुरू किए।
बाद में आसपास के ग्रामीण आकर बाहर से कमरे को खोले और जांच की तो कमरे में सामान बिखरे पड़े थे तथा गोदरेज व बक्सा खुला हुआ था। वहीं चोरों ने छितौली मोड़ स्थित हीरा राय के घर सीढ़ी वाले मुख्य दरवाजा को तोड़कर घर के कमरे में प्रवेश कर गए तथा घर में रखे आभूषण समेत तीन लाख 50 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी स्वजनों को सोमवार की सुबह हुई। वे घर में सामान बिखरा देख शोर मचाने लगे। स्वजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच घटना की जानकारी ली। दोनों पीड़ितों ने गोरेयाकोठी थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़िताों का कहना है कि यदि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे वरीय पदाधिकारी से मुख्यमंत्री के समक्ष न्याय लगाने को बाध्य होंगे। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।