रघुनाथपुर में प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह के खिलाफ नए अविश्वास प्रस्ताव जाने की विपक्ष द्वारा सरगर्मी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही प्रमुख की कुर्सी बचाने के लिए पक्ष एवं विपक्ष में बीडीसी गोलबंद होना प्रारंभ कर दिए हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड में कुल 22 पंचायत समिति सदस्य हैं। प्रमुख की कुर्सी तक पहुंचने के लिए कम से कम 12 सदस्यों का समर्थन होनी चाहिए। वहीं प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक तिहाई यानी कम से कम आठ बीडीसी होना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की चर्चा जोरों पर चल रही है। विपक्ष गुट का प्रतिनिधित्व कर रहे करसर पंचायत भाग एक के बीडीसी मंजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू कुमार सिंह ने वर्तमान प्रमुख पर आरोप लगाया कि उनके भेदभाव के कारण अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी है। उन्होंने 16 बीडीसी का समर्थन मिलने का दावा किया है। वहीं प्रखंड प्रमुख ने कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि जो भी होगा समय आने पर देखा जाएगा। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मैंने सभी सदस्यों का सम्मान किया है