गुठनी नगर पंचायत में कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं, गंदगी से लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी मुख्यालय में नगर पंचायत बनने के बाद भी कचरा निस्तारण का कोई उपाय नहीं निकल रहा है। हालात यह है कि गुठनी बाजार से सेलौर जानेवाली सड़क के किनारे काफी मात्रा में कचरा डंप किया जा रहा है। इससे आस-पास के खेतों में प्लास्टिक व अन्य कचरा फैल गया है। वहीं गुठनी चौराहे के समीप हनुमान मंदिर के पीछे भी बहुत अधिक मात्रा में कचरा डंप किया जा रहा है। इससे नाराज लोगों ने प्रशासन से यहां कचरा डंप नहीं करने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि यहां नगर पंचायत का कचरा इसी तरह से गिराया जाएगा तो बरसात के दिनों में तमाम बीमारियां फैलेगी। बरसात के पूर्व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करना जरूरी है, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं यत्र-तत्र कचरा फैलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर ने बताया कि भूमि का चयन कर जल्द ही इसका प्रबंध किया जाएगा।