छपरा में मिलता कहीं नहीं पर 8 लोगों की चली गई जान,11लोग हुए आंख से अंधे

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत का सिलसिला जारी है।इसके बावजूद भी शासन व प्रशासन द्वारा नए शराबबंदी कानून को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.जिसका नतीजा यह है कि आए दिन बिहार के कई हिस्सों से खबर लगातार आ रही है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होते जा रही है.इसी कड़ी में जहरीली शराब पीने से बिहार के छपरा जिले में 24 घंटे में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हो गई है.बतादें की बीते बुधवार को पूजा के बाद गांव के दर्जन भर लोगों ने शराब का सेवन कर लिए थे.30 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिससे 11 लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है और सभी लोग आँख से अंधे हो गए.इस मामले में छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने शुक्रवार को पत्रकारों के समक्ष आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है.जिलाधिकारी ने गुरुवार को टीम के साथ गांव भी पहुंचे थे. इस दौरान यह भी कहा था कि प्रथमदृष्टया जहरीली शराब पीने से मौत लग रही है.जांच की जा रही है.बतादें की सारण के मकेर, भेल्दी,परसा और अमनौर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र फुलवरिया गांव के भाथा टोली की है.यह इलाका मकेर थाना में आता है और यहीं की पूरी घटना है.फिलहाल एक दर्जन से ज्यादा लोग पीएमसीएच में भर्ती हैं तो वहीं कुछ लोग छपरा सदर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.जिन आठ लोगों की मौत हुई है उनमे निम्नलिखित नामों की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मरने वालों में ये हैं शामिल

  • चंदन महतो, पे.- पारस महतो
  • कमल महतो, पे.- कंसी महतो
  • धनीलाल महतो, पे.- विजय महतो
  • राजनाथ महतो, पे.- पोषण महतो
  • चंदेश्वर महतो, पे.- रामायण महतो
  • ओमनाथ महतो, पे.- भरोस महतो
  • सकलदीप महतो, पे.- भरोस महतो
  • चंदेश्वर महतो, पे.- विलास महतो

11 लोग हुए आंख से अंधे

आंखों की रोशनी गंवाने वालों में सकलदीप महतो, भरोसा महतो, उपेंद्र महतो, धनी महतो, चंदेश्वर महतो, देवा नंद महतो, प्रेम महतो, सुपन महतो, अखिलेश महतो, लखन महतो, भोली महतो शामिल हैं.सदर अस्पताल में पांच लोगों का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जांच जारी है. पुलिस अपना काम कर रही है.मामले की जांच जारी है.