परवेज अख्तर/सिवान :-शुक्रवार को कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहें लॉक डाउन के दौरान फसे बिहार के छात्रों के अपने घर वापसी की खबर पर पूरे प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में बिहारी छात्रों के घर वापसी की सूचना पर जिलाप्रशासन द्वारा स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर गुठनी स्थित यूपी बिहार की सीमा श्रीकर पुर चेक पोस्ट पर उन छात्रों को रिसीव कर उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए चालीस की संख्या में बसें मंगाकर उसमे ईंधन भी भर कर सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गईं थी।
जिलापरिवहन पदाधिकारी सहित जिले के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच तैयारियों की समीक्षा कर यथास्थान अधिकारियों की तैनाती भी कर दी। बीडीओ धीरज कुमार और आँचलाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में पर्याप्त पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार भी रात भर आगंतुको के व्यस्था में जुटे रहे।सभी चालको के लिए भोजन इत्यादि का समुच्चित प्रवंध किया गया। बारी बारी से सभी बसों को सेनिटाइज भी किया गया। सम्पूर्ण तैयारियों के वावजूद भी जब शनिवार की सुबह तक एक भीं छात्र सिमा पर नहीं पहुँचा तो निराश होकर अधिकारियों ने दिन को लगभग 3.30 बजे सभी बसों को बैरन वापस लौटा दिया।