परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलऊं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से मुखिया पद के प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने पुर्नमतगणना की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया प्रत्याशी रहे संजय पांडेय ने बताया है कि उनका चुनाव चिह्न टोकरी छाप ईवीएम मशीन में क्रम संख्या 27 पर अंकित था।
विज्ञापन
		
शुक्रवार को मतगणना के दौरान प्रतिद्वंदी मनोज कुमार उर्फ चुनचुन तथा उनके परिवार के सदस्य,जो सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, उनके द्वारा मतगणना पदाधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर मतगणना में अनियमितता का दबाव बनाकर परिणाम अपने पक्ष में करा लिया गया है। उन्होंने आवेदन देकर जांच करने व पुर्नमतगणना की मांग की है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													















