परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व सीओ प्रभात कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मुहर्रम व महावीरी अखाड़ा को ले शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में सोशल डिस्टैसिंग का ख्याल रखा गया. वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये अखाड़ा संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुये अगामी महावीरी अखाड़ा मेला व मुहर्रम के जुलूस मेला को पूरी तरह प्रतिबंध किया गया है.
बीडीओ डॉ श्री सिंह ने कहा कि सभी धर्मावलंबी कोरोना इस महामारी में पूजा-अर्चना व इबादत अपने अपने घरों में रहकर करेगें.थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पर्व में जमवाड़ा लगाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दशहरा में मूर्ती व जुलूस नहीं निकलेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, मुखिया अनिल कुमार सिंह, संजय यादव, कुणाल शर्मा, पिंटू खान, शारिक इमाम, बीरेन्द्र सिंह,मनोज कुमार,प्रभुनाथ साह,हरेंद्र यादव, हृदयानंद यादव,रंजीत कुमार साथ हघ सभी मुखिया,पूर्व मुखिया,सरपंच, पूर्व सरपंच,बीडीसी व पूर्व बीडीसी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.