दुर्गा पूजा में आर्केस्ट्रा पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

0
orchestra

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में सोमवार को दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व सीओ पारसनाथ राय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न गांवों के उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों से पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। समस्याओं के समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रतिमा रखकर पूजा करने वालों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उन्हें हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। जिनका पूर्व में लाइसेंस बना है। वे अपना लाइसेंस रिनिवल करा लें। जो इस वर्ष से पूजा आरम्भ किया है। वे भी लाइसेंस के लिए शीघ्र ही आवेदन जमा कर दें। पूजा के दौरान लगे मेले में किसी भी प्रकार के अश्लील गानों और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दरौंदा विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। जिसको लेकर 144 भी लागू है। बैठक में उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल के समीप यदि कोई असामाजिक तत्व नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। मौके पर एसआई भगवान तिवारी, पूर्व जिलापार्षद जनार्दन सिंह, पूर्व मुखिया जाकिर हसन दिलावर व पारसनाथ कुशवाहा थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali