परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कड़सर पंचायत में मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह ने जांच टीम गठित कर दी है। इसमें डीपीओ मनरेगा, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को शामिल किया गया है। पिछले दिनों पंचायत के कई लोगों ने एक आवेदन उप विकास आयुक्त को दिया था। इसमें मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण, ईटकरण सहित जेसीबी से कार्य कराने की शिकायत शामिल थी। उप विकास आयुक्त ने इसपर कार्रवाई करते हुए जांच टीम को गठित कर दिया। दिए गए आवेदन में बताया गया था कि हरनाथपुर पिपल के पेड़ से मेन रोड त मिट्टीकरण व ईंटकरण कार्य दिखाया गया है।
जबकि मिट्टीकरण नहीं हुआ है न पोखरा के भिडा का ईंटकरण किया गया है। इसी गांव के मौजा पदारथा से छठ माई के स्थान पर मिट्टीकरण एवं सोलिग कार्य मनरेगा से हुआ है, लेकिन मिट्टी का कार्य ग्रामीणों के चंदा से पहले किया जा चुका है। झझरा पोखरा की सफाई का कार्य मनरेगा द्वारा कराया गया है, लेकिन सारा काम जेसीबी से कराकर किसी-किसी के खाते में जॉब कार्ड के आधार पर मजदूरी का भुगतान किया गया है। आवेदन में जिन लोगों के खाते में भुगतान किया गया है, वे कब कहां थे। काम किए या नहीं इसका विवरण ग्रामीणों ने दिया है।