जातीय जनगणना के मुद्दे पर 23 अगस्त को CM नीतीश के नेतृत्व में PM मोदी से मिलेंगे ये 11 नेता

0

पटना: जातीय जनगणना के मुद्दे पर 23 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की तरफ से मंत्री जनक राम शामिल होंगे। बता दें तीन दिन पहले सीएम नीतीश ने कहा था कि प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिल गया है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी भी शामिल होगी। बीजेपी से कौन नेता जायेंगे इस पर नेतृत्व विचार कर रहा है। अब यह साफ हो गया कि भाजपा अपने दोनो डिप्टी सीएम की जगह मंत्री को भेजने का निर्णय लिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएम के नेतृत्व में पीएम मोदी से मिलनेवाले डेलिगेशन में भाजपा से मंत्री जनक राम शामिल होंगे। वहीं जदयू से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में रहेंगे। इसके अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव , कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, महबूब आलम, अख्तरुल इमान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मंत्री मुकेश सहनी, सूर्यकांत पासवान,अजय कुमार समेत 11 नेता शामिल होंगे। सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से बिहार के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी।

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। सीएम नीतीश ने इस संबंध में 3 अगस्त को प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था। प्रधानमंत्री ने सीएम सचिवालय को पत्र भेजकर जानकारी दी कि आपका पत्र मिला । फिर 23 अगस्त को मुलाकात के लिए समय मिला।