परवेज़ अख्तर/सीवान:
इन दिनों चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ने लगी है. चोरी के मामले में चोरों का हौसला बुलंद है. क्योंकि चोरी के बाद पुलिस चोरों तक पहुंचने में असमर्थ रहती है. रविवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर मुहहले में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब लाखों की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर गिरफ्तारी में जुट गई है. चोरों ने बंद घर से लाखों के आभूषण सहित कीमती सामान की चोरी कर ली हैं. घटना के संबंध में मकान मालिक रवि बैठा ने बताया कि हम लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव चले गए. अधिक ठंड पड़ने के कारण रविवार की सुबह मकान से कंबल लेने के लिए जब मालवीय नगर स्थित अपने मकान पर पहुंचे, तब देखा कि कुंडी बंद है लेकिन ताला खुला हुआ है. जब मुख्य गेट को खोलकर अंदर दाखिल हुए, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए. अंदर के दोनों कमरों का ताला टूटा हुआ था.
आलमारी का सामान बाहर बिखरे पड़े थे. साथ ही आलमारी में रखे जेवर और कीमती सामान गायब था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों द्वारा घर में रखे नगद दस हजार रुपये, जेवर, दो लैपटॉप और एलईडी टीवी सहित लाखों रुपए की चोरी हुई है. वही इसके पूर्व में भी महादेवा नई बस्ती में बीते 24 नवंबर को छठ पर्व शामिल होने गए विपुल श्रीवास्तव के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा और छह लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में भी पुलिस चोरो तक नहीं पहुंच सकी है. गौरतलब है कि जब भी ठंड बढ़ता है तो ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगती है.