परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मठिया गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। ग्रामीणों के सो जाने के बाद पर चोरों ने बारी-बारी से दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब परिजनों को इस की जानकारी हुई तब तक चोर घर के कीमती सामानों को लेकर फरार हो चुके थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात्रि नारायणपुर गांव निवासी बलिराम यादव और चेखुर चौधरी के घर चोर बांस के सहारे पीछे से आंगन में उतर गए और बारी-बारी से कमरों में प्रवेश कर गए। उस वक्त घर के सभी लोग गहरे नींद में सोए हुए थे। घर में अटैची एवं बक्से में रखे तीस हजार नकद व डेढ़ लाख के जेवरात एवं अन्य सामान लेकर चले गए। घटना के बाद परिजनों की नींद खुली और हो-हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीण जगे लेकिन तब तक चोर सामान लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो जुड़ीहता गांव के समीप हाईवे के पूरब चोरी किए गए टूटा अटैची एवं पेटी पाया और सामान तितर-बितर अवस्था में फेंके हुए थे। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि चोर यहां सामान का बंटवारा कर कीमती सामान लेकर चले गए होंगे और अन्य सामान को छोड़ दिए होंगे। इसके देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
चोरों ने दो घरों से चुराई डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति
विज्ञापन