परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र नई बस्ती महादेवा में सांसद आवास से कुछ ही दूरी पर रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। दोनों घर सांसद के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं पकड़ने जाने पर चोरों ने फायरिंग कर भाग निकले। जांच के क्रम में पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगी है। महाराजगंज के करसौत निवासी एमआर उन्नत कुमार ने बताया कि तीन लोग नई बस्ती महादेवा स्थित एक मकान में किराया पर रह कर काम करते हैं। मैं और बसंतपुर के सिसई निवासी अनिरुद्ध सिंह एवं बसंतपुर के राणविजय तीनों लोग अपने-अपने काम से घर से बाहर थे। रविवार की रात मकान में कोई नहीं था। तभी चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह दोस्त ने फोन कर इसकी सूचना दी। जब कमरे पर पहुंच देखा तो 40 हजार नकद तथा 20 से 30 हजार के सामान की संपत्ति की चोरी की गई है। अभी अनिरुद्ध सिंह एवं राणविजय नहीं आए हैं। आने पर जानकारी होगा कि और क्या चोरी हुई है। थाना में आवेदन दे दिया गया है। वहीं दूसरी चोरी नई बस्ती गोपाल शाही के मकान में हुई है। गोपाल शाही दिल्ली किसी काम से गए थे, तभी उनके घर में चोरी की घटना घटी। घटना के वक्त उनके किराएदार थे जिन्होंने चोरों के पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले। किराएदार रोहित कुमार ने बताया कि रात में घर में दो ही लोग थे। चोरों ने बाहर का ताला तोड़ा, लेकिन ताला टूटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और मकान मालिक के कमरे में चोरी करने लगे। इसकी भनक जैसे ही मिली और उसे पकड़ने के लिए हो हल्ला किया। चोरों ने हमला कर दिया, लेकिन इस दौरान मैंने एक चोर को पकड़ लिया। तभी दूसरे चोर के कहने पर उसने फायरिंग कर दी और भाग निकला। भागने के क्रम में चोरों का चप्पल एवं ताला तोड़ने वाला लोहे का डाई वहीं छूट गया। रोहित ने बताया कि इस घटना की सूचना थाने को नहीं दी है। मकान मालिक के आने पर थाने में आवेदन दिया जाएगा।
चोरों का आतंक एक ही रात दो घरों को बनाया निशाना
विज्ञापन