बिहार मॉनसून सत्र का तीसरा दिन: विपक्षी विधायकों ने महंगाई-बेरोजगारी-बदसलूकी के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों की तरह आज भी विपक्ष विरोधी तेवरों के साथ विधानभवन पहुंचा है। विपक्षी विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में बालू के अवैध खनन, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की बिगड़ी स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और 23 मार्च को विधायकों के साथ मारपीट मामले को लेकर प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

sansadiye hangama

इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत के लिए राजद के ललित यादव और कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा उनके कक्ष में गए। ललित यादव ने कहा कि यदि हमारी बातें सुनी नहीं जाएंगी तो हम बाहर का रास्ता अख्तियार करेंगे और विरोध करेंगे। गौरतलब है कि विपक्ष ने सदन के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है।

विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भोजनावकाश के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया। बातचीत में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और माले के विधायक भी शामिल हुए।