जिन्हें भारत में डर लगता है वे चले जाएं अफगानिस्तान, लोग नही संभले तो फिर बंट जाएगा देश : बीजेपी विधायक

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के एक सनसनीखेज बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के सवाल पर जेडीयू के एक एमएलसी के बयान पर बीजेपी विधायक ने जो जवाब दिया है वह चर्चा में है। बीजेपी विधायक के बयान का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि जिन लोगों को भारत में डर लगता है वे अफगानिस्तान चले जाएं और वही जाकर बस जाएं क्योंकि अफगानिस्तान में डीजल पेट्रोल के दाम भी बहुत कम हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से बने हालात पर जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी से पत्रकारों ने सवाल पूछा था। जवाब में बलियावी ने कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाया जाए और इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाए। बलियावी के जवाब से जब बीजेपी विधायक को अवगत कराया गया तो उन्होंने अफगानिस्तान जाकर बस जाने वाली बात कर डाली। बिस्फी विधानसभा के विधायक ने यहां तक कहा कि अफगानिस्तान के हालात ऐसे हैं कि वहां से लोग जान जोखिम में डालकर पलायन कर रहे हैं। पहले भी देश जाति और धर्म के आधार पर बंट चुका है। देश के लोग नहीं संभले तो फिर से विभाजन की स्थिति पैदा हो सकती है।

बीजेपी के बिस्फी विधायक पहले भी अपने ऐसे बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के सदन में जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर कहा था कि सीमांचल के कई इलाकों में मुस्लिम आबादी बहुत संख्यक हो रही है और हिंदू आबादी अल्पसंख्यक हो रही है। कहीं पूरे बिहार में यही दशा न हो जाए! उनके इस बयान पर बीजेपी के कई विधायक समर्थन में थे जबकि जदयू विधायकों ने किनारा कर लिया था। मदरसों में पढ़ाई को लेकर भी वे विवादास्पद बयान दे चुके हैं।