परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के एमएच नगर थाने के मंदरौली गांव निवासी व पूर्व मुखिया श्वामीनाथ राम के बथान में हुई अगलगी में हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. इस दौरान अगलगी से खोंप में रखे दस बोरी गेंहू व अन्य अनाज सहित मवेशी के लिए भूंसा व पुआल का गांज जल कर राख हो गया.अगलगी की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित ने इसकी जानकारी सीओ को दी. जहां सीओ ने जांच भी किया है. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है.
विज्ञापन

















