हसनपुरा में सीमेंट व बालू की दुकान से हजारों की लोहे की रिंग की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाने के रजनपुरा बाजार स्थित एक सीमेंट व बालू की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात हजारों की लोहे की रिंग की चोरी कर ली. दुकान मालिक पीड़ित पियाउर निवासी अविनाश सिंह को चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. जब वे दूकान खोलने आये थे.इस दौरान दुकान का जायजा लिया तो देखा कि चोरों ने करीब 15 हजार रुपये की चोरी कर ली थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की थी. ताला नहीं टूटने पर करकट को उठाकर अंदर प्रवेश करीब 15 हजार का लोहे के रिंग की चोरी कर ली गयी है. गौरतलब हो कि चोरों ने इसके पूर्व भी होली की रात भी रिंग व रॉड की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी किया गया रिंग पास स्थित पेड़ के ऊपर फेंका हुआ मिला है. वहीं आवेदन मिला है जांच की जा रही है.