परवेज़ अख्तर/सीवान:
बसंतपुर मुख्यालय के पोस्टऑफिस के समीप रविवार को राजकुमार साह की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. लोग अभी कुछ समझ ही पाते की आग की लपटों ने बगल के दो लोगों के झोपड़ीनुमा घर को भी अपने चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों व मुख्यालय के एक एनजीओ की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान झोपड़ी में रखे चारपाई, चौकी, बिछावन, बर्तन, कपड़े पूरी तरह जल गए. घटना के बारे में बताया गया की बसंतपुर के राजकुमार साह की पत्नी अपने झोपड़ीनुमा रसोई में रविवार की सुबह खाना बनाने गई.
खाना बना कर महिला ने गैस बंद कर दिया व झोपड़ी से बाहर आ गई. कुछ देर बाद झोपड़ी से आग की लपटें देख आसपास के लोग कुछ समझ ही पाते की आग ने बगल के दो झोपड़ी को भी अपने चपेटे में ले लिया. उसके बाद आसपास के लोग आग को काबू करने में जुट गए. तभी एक एनजीओ के अध्यक्ष व एनडीआरएफ में तैनात चंदन प्रसाद व उनके एक अन्य साथी ने जल रही झोपड़ी में रखे गैस सिलिंडर को बाहर निकाला. उसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. सामाचार प्रेषण तक आग लगने की लिखित सूचना थाने को नही दी गई थी.