परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वार्ड 6 स्थित एक मजदूर के घर में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड 6 स्थित पुरानी बाजार निवासी आस मोहम्मद मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाता है। परिवार के सभी सदस्य मंगलवार की सुबह भोजन करने के बाद बैठे थे तभी घर के एक कोने से आग की लपट दिखाई दी। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद रंजू देवी, राजेश कुमार ने पहुंचकर सहायता प्रदान किया।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													