परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 9.30 बजे नरेंद्र यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 30 हजार से की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में नरेंद्र यादव ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे अपने घर से बाहर बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था, तभी तेज वोल्टेज के चलते बिजली का बल्ब फट गया और बल्ब से निकलने वाली चिंगारी से घर में रखे कपड़ों में आग पकड़ लिया। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें काफी तेज हो गईं और घर में रखे कपड़ा, चार बोरी गेहूं तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। थाना क्षेत्र के बाबू के भटकन गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से छह झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए, जिससे सभी गृहस्वामी को लाखों रुपये की क्षति हुई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू के भटकन गांव निवासी बबन यादव,गौरीशंकर यादव, सुमन यादव, छोटेलाल यादव, बिंदालाल यादव, नंदलाल यादव की खोप एवं झोपड़ी जला हुआ है। पीड़ित बबन यादव ने शनिवार को आंदर थाना में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें चार खोप में रखे 30 बोरा गेहूं एवं तीन झोपड़ी में रखे कपड़ा, चारपाई सहित एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इस संबंध में जीरादेई सीओ अनुज कुमार तथाआंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख
विज्ञापन