परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के शिव मंदिर में शनिवार की रात पांच-छह अज्ञात शरारती तत्वों ने मंदिर के पुजारी को चाकू का भय दिखाकर मंदिर में तोड़फोड़ की तथा 12 सौ रुपये तथा मंदिर में रखे झाल, बर्तन समेत एक हजार से अधिक की संपत्ति लूट ली। रविवार की सुबह पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण उपेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रामानंद सिंह, नवीन कुमार सिंह, अमित सिंह, राजेश सिंह, शंभू सिंह, योगेंद्र सिंह, राजू सिंह, राम सागर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश सिंह, बिट्टू कुमार, कृष्णा सिंह, हरेंद्र सिंह, इंदुभूषण सिंह, रामदेव सिंह, उमाशंकर सिंह, चंद्रमा सिंह, भरत सिंह, मनीष सिंह, फूलचंद साह, भैरव यादव, बनारसी गोड़, द्वारिका मांझी, लक्ष्मण गोड़, उपेंद्र यादव, गंगासागर ठाकुर, बिजली सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और अपने स्तर से पता करने की बात कहकर लौटा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। आवेदन मिली है। जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा गया। जांच कर चोरों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुजारी को चाकू का भय दिखाकर हजारों की संपत्ति लूटी
विज्ञापन