पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे वन पदाधिकारी को दी धमकी

0
ped katna

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाने के बबुनिया रोड के अड्डा नंबर दो के समीप अवैध तरीके से एक पकड़ी का पेड़ काटने व काटे गए डाली को गायब करने के मामले में जांच को पहुंचे वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार को कुछ लोगों ने धमकी दी। पेड़ काट रहे लोगों ने वन पदाधिकारी को धमकी भरे लहजे में यह कहाकि पेड़ काटा जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इस घटना के बाद वन पदाधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बबुनिया रोड से मैं गुजर रहा था तो पता लगा कि सरकारी पेड़ को काटा जा रहा है। जब मैं स्पॉट पर पहुंचा तो एक बड़ा मकान निर्माणाधीन था,जहां सड़क के किनारे पकड़ी के पेड़ की डाली दो लोग कटवा रहे थे। मेरे जाने के बाद मजदूर वहां से भाग गए तथा मो. रिजवान व उनके पिता मो. कैसर को जब रोकने का प्रयास किया तो वे मुझसे उलझ गए। साथ ही धमकी देने लगे। इस मामले में पेड़ को कटवाने में भवन मालिक मो. असलम को भी उन्होंने आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि पेड़ काटे जाने से करीब छह हजार के सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। जबकि क्षतिपूर्ति की राशि चार गुणा है। टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali