परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मोरा खास पंचायत के वार्ड संख्या दो में सात निश्चय योजना से बन रही पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आने पर कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार द्वारा आपत्ति व्यक्त करने पर मुखिया राजू कुमार द्वारा उन्हें जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कनीय अभियंता ने इसकी शिकायत डीएम, डीडीसी जिला पंचायती राज पदाधिकारी से की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि मोरा खास पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया तो कार्य स्थल पर उपस्थित मुखिया राजू कुमार से पूछताछ की। जिस पर वे मुझे गाली देते हुए पैर तोड़ देने एवं जान से मारने की धमकी दी। कनीय अभियंता ने बताया कि योजना को धरातल पर नियमानुसार नहीं उतारने की बात कही तो मुखिया गाली देने लगे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में पीसीसी करने के जगह पर घटिया ईंट नीचे रख कम सीमेंट बालू एवं गिट्टी का उपयोग नहीं के बराबर किया जाने पर ऐतराज करने पर धमकी दी गई। इस संबंध में मुखिया राजू कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता का आरोप निराधार है उन्होंने पीसीसी निर्माण कार्य में ईंट के प्रयोग पर कहा कि जहां जहां खाई थी, उस स्थल पर ईंट डाल लेबल किया गया है।
कनीय अभियंता को जान से मारने को मिली धमकी
विज्ञापन